पुलिस ने होटल एक-एक कमरे को बारीकी से खंगाला और ठहरे हुए यात्रियों से पूछताछ की. छापेमारी का नेतृत्व नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार कर रहे थे.उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्राइम कंट्रोल को लेकर छापेमारी की गई है.
- नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के नेतृत्व में कार्रवाई
- औचक छापेमारी से मचा रहा संचालकों में हड़कंप
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पुलिस ने क्राइम कंट्रोल को लेकर एक्शन में दिख रही है. पुलिस ने क्राइम कंट्रोल को लेकर शहर के सभी होटल एवं लॉज में एक साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान किसी भी होटल से कुछ आपत्तिजनक बरामद होने की सूचना नहीं है हालांकि इस कार्रवाई से होटल संचालकों के बीच हड़कंप मच गया.
पुलिस ने होटल एक-एक कमरे को बारीकी से खंगाला और ठहरे हुए यात्रियों से पूछताछ की. छापेमारी का नेतृत्व नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार कर रहे थे.उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्राइम कंट्रोल को लेकर छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
0 Comments