खास बात यह है कि इन कोर्सेज के लिए फीस भी बेहद मामूली होगी मसलन यदि किसी को भी ऐड करना हो तो वह महज़ 15 हज़ार रुपये के खर्च में ही अपना कोर्स पूरा कर सकता है. उन्होंने बताया कि यह संस्थान अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा संस्थान से भी मान्यता प्राप्त है.
- लालगंज के समीप 3 एकड़ से ज्यादा भूमि पर बन रहा राधा स्वामी सत्संग, अध्यन व स्वास्थ्य केंद्र
- संस्था के जिला अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
- बच्चों को मिलेगी उच्च गुणवत्ता पूर्ण तथा रोजगार परक शिक्षा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बिहार राधा स्वामी सत्संग एसोसिएशन के द्वारा बक्सर नगर के लालगंज के समीप सत्संग केंद्र स्थापना की जा रही है यहां सत्संग केंद्र के साथ-साथ दयालबाद डीम्ड यूनिवर्सिटी का अध्ययन केंद्र तथा स्वास्थ्य केंद्र भी बनाने की योजना है. यह कहना है संस्था के जिला अध्यक्ष शशि प्रकाश का. उन्होंने बताया कि बक्सर - इटाढ़ी मुख्य मार्ग पर लालगंज के समीप संस्थान की 3 एकड़ 12 डिसमिल जमीन मौजूद है, जिस पर यह निर्माण होना यह जमीन बिहार राधा स्वामी सत्संग एसोसिएशन के नाम पर 30 मार्च 2015 से पंजीकृत है. पिछले 8 वर्षों से उक्त जमीन पर बक्सर तथा आसपास के शाखाओं के सत्संग योग के द्वारा सत्संग खेती और सत्संग संबंधी गतिविधियां की जा रही है. लेकिन अब यहां पर जनहित में स्वास्थ्य केंद्र और अध्ययन केंद्र की स्थापना की जाएगी.
अध्ययन केंद्र में सामान्य कोर्स के साथ ही रोजगार परक कोर्स भी :
उन्होंने बताया कि उनके संस्थान के द्वारा यहां बीटेक, ए आर्च, बीए, बी कॉम, बी एससी, बीए, बी एड, एम ए, एम टेक, एमबीए, एम एड, एम कॉम के साथ ही रोजगार परक जैसे कारपेंटर इलेक्ट्रीशियन कुकिंग आदि कोर्स भी कराए जाते हैं. खास बात यह है कि इन कोर्सेज के लिए फीस भी बेहद मामूली होगी मसलन यदि किसी को भी ऐड करना हो तो वह महज़ 15 हज़ार रुपये के खर्च में ही अपना कोर्स पूरा कर सकता है. उन्होंने बताया कि यह संस्थान अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा संस्थान से भी मान्यता प्राप्त है.
स्वास्थ्य केंद्र में मिलेंगी बेहतरीन सेवाएं, मेडिकल कैंप में दवाओं का भी वितरण :
उन्होंने बताया कि मुरार में भी राधा स्वामी सत्संग आश्रम की एक शाखा खोली गई है जहां पूर्व से ही एक डिस्पेंसरी कार्यरत है. जहां आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती है. समय समय पर वहां मेडिकल कैंप भी लगाया जाता है. जिसमें विभिन्न रोगों के अलग-अलग विशेषज्ञ चिकित्सक रोगियों को निःशुल्क परामर्श देंगे. साथ ही उन्हें 2 दिनों के लिए निशुल्क दवाएं भी दी जाएंगे.
नारी सशक्तिकरण का भी चल रहा अभियान :
रिटायर्ड कर्नल एसपी सत्संगी ने बताया कि उनके यहां बच्चियों को आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षित भी किया जाता है. उन्हें सैनिकों की तरह ट्रेंड करने के साथ-साथ आत्मरक्षा के गुर सिखाएं जाते हैं. नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में राधा स्वामी सत्संग केंद्र का यह प्रयास बक्सर में भी खोले जाने वाले केंद्र के माध्यम से जारी रहेगा. मौके पर उन्होंने प्रशिक्षित बच्चियों के द्वारा लिए गए प्रशिक्षण का नमूना भी दिखाया.
मेडिकल कैंप का भी हुआ आयोजन :
बुधवार को लालगंज में ही एक निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों रोगी लाभान्वित हुए. इस मेडिकल कैंप में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद थे, जिन्होंने रोगियों को उचित परामर्श दिया साथ ही साथ उन्हें मुफ्त दवाओं का भी वितरण किया गया.
वीडियो :
0 Comments