ट्रेनों के ठहराव, किराया कम करने समेत 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना, विधायक ने दिया समर्थन ..

सभी लोगों ने एक स्वर से 12 सूत्री मांगों का समर्थन किया. सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने धरना में शामिल होकर धरनार्थियो को संबोधित किया, उन्होंने रेलयात्री कल्याण समिति के संघर्षों में कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही.






- डुमरांव रेलवे स्टेशन पर आयोजित हुआ एक दिवसीय धरना
- कोरोना काल से पूर्व की भांति संचालन की उठाई मांग

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : रेलयात्री कल्याण समिति की डुमरांव शाखा द्वारा विभिन्न मांगों के संदर्भ में डुमरांव स्टेशन परिसर में ट्रेनों के ठहराव से लेकर एक दर्जन मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मुन्ना यादव तथा संचालन अखिलेश केशरी ने किया. एकदिवसीय सेन्ट्रल कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण बिहारी चौबे, बीजेन्द्र यादव, संगठन मंत्री ओमप्रकाश सिंह, इमरान खान के साथ अन्य शाखाओं जैसे बक्सर से बिहटा तक के शाखा पदाधिकारियों ने भाग लिया. धरना में शामिल सभी लोगों ने एक स्वर से 12 सूत्री मांगों का समर्थन किया. सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने धरना में शामिल होकर धरनार्थियो को संबोधित किया, उन्होंने रेलयात्री कल्याण समिति के संघर्षों में कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही. उधर बक्सर के प्रबुद्ध नागरिक केके ओझा समेत कई लोगों ने भागलपुर से दिल्ली तक एक वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने की मांग की है.


एकदिवसीय धरना की मुख्य मांगों में पटना-मथुरा कोटा (13239/13240) का डुमरांव स्टेशन पर नियमित ठहराव, मुम्बई लोकमान्य तिलक जनता एक्सप्रेस (13201/13202) का डुमरांव स्टेशन पर ठहराव, काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस (15125/15126) का डुमरांव स्टेशन पर ठहराव, डुमरांव स्टेशन पर एक चौड़ा फुट ओवरब्रिज (शेड सहित) का निर्माण, डुमरांव स्टेशन पर स्थित शौचालयों को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखने की व्यवस्था, 03289 डाउन सहित सभी प्रकार की पैसेन्जर गाड़ियों का परिचालन समय से सुनिश्चित करने, डुमरांव स्टेशन के दोनों क्रासिंग पर पिचिंग के साथ साथ जाम की समस्या से मुक्ति दिलाना, पूछताछ काउण्टर के पास अनाधिकृत रुप से लगने वाले ठेला खोमचे और गाड़ियों को हटाकर जाम से मुक्त रखना, पैसेंजर ट्रेनों में की गई किराया वृद्धि को वापस लेने, कोरोना काल के पहले मिलने वाली सिनियर सिटीजन की सुविधाओं को बहाल करने, कोरोना काल के पहले चलने वाली साधारण श्रेणी की एक्सप्रेस गाड़ियों जैसे जनता एक्सप्रेस, लालकिला एक्सप्रेस, अपर इंडिया एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस और हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन पुनः शुरू करने की मांग प्रमुख रही.
 
आज की बैठक में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, जिला पार्षद अरविन्द प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह बक्सर जिला लोजपा अध्यक्ष अखिलेश सिंह, समाजसेवी डॉ एस के सैनी , पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, जदयू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमलेश सिंह, भुवर सिद्दीकी, पूर्व वार्ड सदस्य चुनमुन वर्मा, छोटे सिंह, परशुराम प्रसाद, अंशु कुमारी, पंकज पटेल, मुन्ना चौबे, डॉ बबन प्रसाद, कलीम मास्टर, दिलीप केशरी, शंभु चौरसिया, शिवजी तिवारी, रामबाबू कुशवाहा, बाला यादव, राजदेव प्रसाद, राघो दुबे, राम प्रवेश पाण्डेय, अमित कुमार सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे.







Post a Comment

0 Comments