मैट्रिक और इंटरमीडिएट के सफल परीक्षार्थियों को मिला सम्मान ..

बताया कि सभी विद्यार्थियों की हौसला आफजाई करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ताकि वह भविष्य में कुछ अच्छा कर सके और देश के भविष्य का निर्माण कर सके.





- समाजसेवियों ने बढ़ाया बच्चों का हौसला
- कहा - यही बच्चें हैं देश का भविष्य

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए सदर प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के कुल्हड़िया के शिव मन्दिर के प्रांगण में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस सम्मान समारोह के आयोजक और व्यवस्थापक जगदीशपुर पंचायत निवासी समाजसेवी गोविन्द यादव थे. उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थियों की हौसला आफजाई करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ताकि वह भविष्य में कुछ अच्छा कर सके और देश के भविष्य का निर्माण कर सके.



कार्यक्रम में मुख्य के रूप में मौजूद मुख्य अतिथि सोहनी पट्टी निवासी राजेश यादव व अतिथि के रूप नावानगर प्रमुख अंकित यादव, आरा पश्चिमी से जिला परिषद सदस्य भीम यादव, जगदीशपुर पंचायत के पूर्व मुखिया वकील यादव, बरुना के मुखिया प्रतिनिधि माधव यादव, खरहाटांड़ के मुखिया राजेश रंजन यादव आदि शामिल रहे. उन्होंने सभी बच्चों को सम्मानित किया. 


कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार ने किया मौके पर विद्यार्थी और ग्रामीण जनता मौजूद थी.








Post a Comment

0 Comments