BREAKING : जिले के तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी राज का तबादला, बने मोतिहारी के एसडीपीओ ..

राज का मोतिहारी के एसडीपीओ के रूप में पदस्थापन हो गया है. हालांकि अब तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि डुमराव के एसडीपीओ का के रूप में किसका पदस्थापन हुआ है. 




- डुमरांव के नए एसडीपीओ के नाम का खुलासा नहीं
- जिला पंचायती राज व भू-अर्जन पदाधिकारी भी बदले


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के कई पदाधिकारियों का तबादला हो गया है. गृह विभाग से जारी अधिसूचना के मुताबिक डुमरांव के एसडीपीओ राज का मोतिहारी के एसडीपीओ के रूप में पदस्थापन हो गया है. हालांकि अब तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि डुमराव के एसडीपीओ का के रूप में किसका पदस्थापन हुआ है. 

उधर बक्सर के नए पंचायती राज पदाधिकारी के रूप में उमेश भारती का पदस्थापन हुआ है. जबकि रंजीत कुमार भू अर्जन पदाधिकारी बनाए गए हैं.

















Post a Comment

0 Comments