राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्धकी के साथ-साथ कई मंत्री विधायक तथा सम्मानित नेता पहुंच रहे हैं. बक्सर जिले के चारों विधानसभाओं के विधायक भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. जिसके साथ साथ स्थानीय ग्राम निवासी प्रबुद्धजन भी मौके पर मौजूद रहेंगे.
- कार्यक्रम में कई मंत्रियों विधायक करेंगे शिरकत
- मनाई जा रही है पूर्व विधायक नंदकिशोर राम की प्रथम पुण्यतिथि
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पूर्व विधायक नंदकिशोर राम की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक गांव नेताओं में उनकी प्रतिमा का अनावरण 13 अप्रैल को होने जा रहा है. प्रतिमा का अनावरण करने के लिए बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, पूर्व मंत्री तथा राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्धकी के साथ-साथ कई मंत्री विधायक तथा सम्मानित नेता पहुंच रहे हैं. बक्सर जिले के चारों विधानसभाओं के विधायक भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. जिसके साथ साथ स्थानीय ग्राम निवासी प्रबुद्धजन भी मौके पर मौजूद रहेंगे.
जानकारी देते हुए सामाजिक मंच के संयोजक तथा दिवंगत विधायक के करीबी रहे प्रदीप शरण ने बताया कि प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के आयोजक उनके पुत्र पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता विजय किशोर भारती तथा बक्सर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सुनील कुमार परिजन एवं समस्त ग्रामवासी हैं. इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय कई नेता तथा प्रबुद्ध जन उपस्थित होंगे.
0 Comments