नगपुरा अग्निकांड के पीड़ित परिवार को मिली सरकारी सहायता ..

उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से मिलने वाली आर्थिक सहायता के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया. उन्होंने इस दुखद घटना पर अफसोस जताया.






- पीड़ित परिवार से मिले अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज
- सरकारी सहायता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने किया खाद्यान्न देकर सहयोग

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सिमरी प्रखंड के नगपुरा गांव में झोपड़ीनुमा घर में आग लगने की वजह से 65 वर्षीय महिला की मौत हो जाने के पश्चात मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज भी पहुंचे उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से मिलने वाली आर्थिक सहायता के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया. उन्होंने इस दुखद घटना पर अफसोस जताया.

यहां बता दें कि नगपुरा गांव में दिन में तकरीबन साढ़े तीन बजे अगलगी के घटना में स्थानीय निवासी हरेश्वर यादव की पत्नी कलावती देवी (65 वर्ष) की जलने से मौत हो गई थी. वहीं घर में रखा सामान और अनाज आदि जल गया था. साथ ही एक मवेशी भी झुलस गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बीडीओ, सीओ के बाद डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज भी पहुंचे.









Post a Comment

0 Comments