साबित खिदमत फॉउंडेशन अस्पताल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कल ..

जिले के साथ-साथ सीमावर्ती जिलों के लोगों के आने की भी संभावना है. उन्होंने बताया कि इसके लिए मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था के सदस्यों के साथ-साथ साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल के सदस्यों का पूरा सहयोग मिल रहा है.





- अस्पताल परिसर में ही किया जाएगा आयोजन
- सैकड़ों रोगियों के पहुंचने की संभावना

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा टाइफाइड तथा हेपेटाइटिस-बी टीकाकरण एवं मुक्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा. जिसमें साइक्लो रोगियों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. यह कार्यक्रम साबित खिदमत फाउंडेशन के जिला मुख्यालय के चीनी मिल मोहल्ले स्थित अस्पताल परिसर में आयोजित होगा.

जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक डॉ दिलशाद आलम ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से टाइफाइड तथा हेपेटाइटिस बी से बचाव के लिए टीका दिया जाएगा. टीकाकरण शिविर का आयोजन पिछले सात वर्षों से हो रहा है. इस बार भी इसमें जिले के साथ-साथ सीमावर्ती जिले के लोगों के आने की भी संभावना है. उन्होंने बताया कि इसके लिए मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था के सदस्यों के साथ-साथ साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल के सदस्यों का पूरा सहयोग मिल रहा है.

















Post a Comment

0 Comments