कार्यक्रम में तकरीबन 600 श्रमिकों के साथ ही 150 राज मिस्त्रियों को भी सम्मानित किया गया. उन्हें दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले उपहारों के साथ-साथ गमछा एवं टी-शर्ट भी प्रदान किया गया. उनके सम्मान में एक प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था.
- नीलकमल स्टील्स के द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम
- सम्मान पाकर काफी खुश दिख रहे थे राज मिस्त्री व श्रमिक
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नीलकमल स्टील्स के द्वारा मेहनतकश मजदूरों तथा राज मिस्त्रियों को सम्मानित किया गया. जिला मुख्यालय के नगर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन नीलकमल स्टील के वाइस प्रेसिडेंट दिनेश सिंह स्थानीय वितरक अनुपम कुमार सिंह, डीजीएम विद्यासागर सिंह तथा सेल्स ऑफिसर संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस दौरान नीलकमल सरिया के बारे में जानकारी देते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह सरिया काफी लचीली और मजबूत होती है, जिससे कि भवन को काफी मजबूती मिलती है और वह सालों साल चलता है. इतना ही नहीं कीमत की बात करें तो यह अन्य सरिया की कीमत पर ही उपलब्ध है. ऐसे में ग्राहकों के बीच ज्यादा से ज्यादा इस बात का प्रचार होना ही चाहिए.
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अनुपम कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के द्वारा मेहनतकश राज मिस्त्रियों तथा श्रमिकों को सम्मानित करना तथा नीलकमल स्टील्स के बेहतर उत्पाद के बारे में जानकारी देना. कार्यक्रम में तकरीबन 600 श्रमिकों के साथ ही 150 राज मिस्त्रियों को भी सम्मानित किया गया. उन्हें दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले उपहारों के साथ-साथ गमछा एवं टी-शर्ट भी प्रदान किया गया. उनके सम्मान में एक प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था. साथ ही साथ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ था.
कार्यक्रम में बिल्डिंग मटेरियल दुकानदार दिग्विजय सिंह, संजय कुमार चौरसिया, अमित राय दिलीप कुमार आदि मौजूद थे.
वीडियो :
0 Comments