रेलवे टिकट के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ ..

बताया कि यह सूचना मिली थी कि महिला गांव के रुपेश ऑनलाइन सेंटर में पर्सनल आईडी पर रेलवे टिकट बनाने का दो बार किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और संचालक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. 





- साइबर कैफे के आड़ में किया जा रहा था अवैध टिकट खरीद-बिक्री का कारोबार
- रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने रंगे हाथ किया संचालक को गिरफ्तार

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : आरपीएफ द्वारा अवैध रूप से टिकट बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है. इसी के तहत आरपीएफ के प्रभारी पोस्ट कमांडर विजेंद्र मुवाल के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कोरान सराय थाना क्षेत्र के मठिया गांव से एक अवैध रेल टिकट कारोबारी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक तत्काल रेल टिकट के साथ 80 पुराने रेल टिकट बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया.

घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रभारी पोस्ट कमांडर ने बताया कि यह सूचना मिली थी कि महिला गांव के रुपेश ऑनलाइन सेंटर में पर्सनल आईडी पर रेलवे टिकट बनाने का दो बार किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और संचालक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.










Post a Comment

0 Comments