बक्सर पहुंचे एमएलसी जीवन कुमार, कहा - "दूर करेंगे शिक्षकों की हर समस्या.."

कहा कि विश्वविद्यालय से लेकर बिहार सरकार तक उनकी समस्याओं को उठाते रहेंगे और उसका निराकरण करने का प्रयास करेगे. साथ ही शिक्षको बहाली की प्रक्रिया को सुलभ और पारदर्शी तरीके से करनी की संघर्ष तत्कालीन सरकार से करते रहेंगे.





- एमएलसी जीवन कुमार का बक्सर में हुआ भव्य स्वागत
- जीत के बाद पहली बार बक्सर पहुंचे थे एमएलसी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधान परिषद् सदस्य (MLC) जीवन कुमार के
जीत के बाद प्रथम बार बक्सर आगमन पर भाजपा के कार्यकताओं एवम् शिक्षकों ने उनका भव्य स्वागत किया.
नवनिर्वाचित विधान परिषद् सदस्य जीवन कुमार ने कहा कि शिक्षकों की सभी प्रकार की समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास करेगे.



उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से लेकर बिहार सरकार तक उनकी समस्याओं को उठाते रहेंगे और उसका निराकरण करने का प्रयास करेगे. साथ ही शिक्षको बहाली की प्रक्रिया को सुलभ और पारदर्शी तरीके से करनी की संघर्ष तत्कालीन सरकार से करते रहेंगे.



स्वागत कार्यक्रम में शिक्षक महेश दत्त सिंह, शेषनाथ दूबे, भावेश दत्त सिंह, पिंटू सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश क्षेत्रीय पदाधिकारी डा अनुराग श्रीवास्तव, अभिनंदन सिंह, दीपक कुमार पांडेय, अविनाश पाण्डेय, रमेश गुप्ता, चंदन सिंह, अभिषेक पाठक,  ज्वाला सैनी, शेखर कुमार  सहित  सैकड़ों शिक्षक एवम् भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.







Post a Comment

0 Comments