धरनार्थियों का हौसला अफजाई करने कई मुखिया, पैक्स अध्यक्ष, समाजिक मंच की भागीदारी ने आंदोलन को तेज करने का समर्थन किया. स्थानीय विधायक शंभूनाथ यादव को बार बार फोन करने, समिति के आग्रह के बावजूद धरना का समर्थन नहीं देने के बिरोध स्वरूप उनका पुतला दहन किया गया.
- 24 वें दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना
- सामाजिक मंच समेत विभिन्न संगठनों ने दिया समर्थन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : रघुनाथपुर रेलयात्री कल्याण समिति का अनिश्चितकालीन धरना 24 वें दिन भी जारी रहा. रविवार को धरनार्थियों का हौसला अफजाई करने कई मुखिया, पैक्स अध्यक्ष, समाजिक मंच की भागीदारी ने आंदोलन को तेज करने का समर्थन किया. स्थानीय विधायक अजीत कुमार को बार बार फोन करने, समिति के आग्रह के बावजूद धरना का समर्थन नहीं देने के बिरोध स्वरूप उनका पुतला दहन किया गया.
धरने की अध्यक्षता 1974 के आंदोलनकारी दशरथ प्रसाद विद्यार्थी तथा संचालन सामाजिक मंच के संयोजक प्रदीप शरण की उपस्थिति में मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष श्री भगवान सिंह, पैक्स अध्यक्ष हृदयानंद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि कुंदन सिंह, सरपंच काशीनाथ सिंह, कृष्णबिहारी पांडेय, राघवेन्द्र कुमार पांडेय, संजय पांडेय, डॉ चन्द्रशेखर पाठक, नागेन्द्र मोहन सिंह, ददन सिंह, मनु मिश्रा, सीताराम ठाकुर, निखिल सिंह, राजकुमार सिंह, प्रभुनाथ पाल, संजय कुमार ओझा, जलिल मोहम्मद उर्फ नेताजी, परमहंस सिंह, राजगृही साह,रोहित सिंह, पिंटू यादव, मदनलाल जायसवाल, मो हामिद, दीपनारायण राम, शकील अहमद, जावेद अख्तर, दयाशंकर प्रसाद, दीपक कुमार, कृष्णकांत तिवारी, दीपक कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
0 Comments