लाखों रुपये के कीमती गहने एवं रुपये चुरा लिए. सुबह में जब घर वालों को इस बात की जानकारी हुई तो मामले से पुलिस को अवगत कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल चोर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
- राजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव का मामला
- छत के सहारे घर में घुसे थे चोर लाखों के गहने और रुपये चुराएं
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में रविवार की रात चोरों ने गांव के ही एक व्यक्ति के घर में प्रवेश कर लाखों रुपये के कीमती गहने एवं रुपये चुरा लिए. सुबह में जब घर वालों को इस बात की जानकारी हुई तो मामले से पुलिस को अवगत कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल चोर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर निवासी मनोज शर्मा के घर में पीछे की दीवार से बांस के सहारे घर में प्रवेश कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर के सभी सदस्य एक कमरे में सो रहे थे. चोरों ने कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दो लाख रुपये के गहने और 30 हज़ार रुपये नकद की चोरी कर ली. थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा कर फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
0 Comments