चिकित्सकों ने उसकी बिगड़ती हालत को देख अन्यत्र रेफर कर दिया था. परिजन बेहतर इलाज के लिए आरा ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. उधर, घटना को अंजाम दे वाहन चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया.
- सिकरौल थाना क्षेत्र के परसागंडा गांव के पास हुई दुर्घटना
- घटना को अंजाम देकर पिकअप लेकर फरार हो गया वाहन चालक
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सड़क दुर्घटना एक युवक की मृत्यु की वजह बनी. बुधवार को सिकरौल थाना क्षेत्र के परसागंडा गांव के समीप को दूध ढोने वाली एक पिकअप वैन के धक्के से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल उसके इलाज के लिए नावानगर सीएचसी ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसकी बिगड़ती हालत को देख अन्यत्र रेफर कर दिया था. परिजन बेहतर इलाज के लिए आरा ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. उधर, घटना को अंजाम दे वाहन चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस दुर्घटना में मृतक की पहचान स्थानीय गांव के पंकज कुमार के रूप में हुई है. सिकरौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज हुई है. अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है.
0 Comments