कबाड़ से भरे ट्रक में छिपा कर पंजाब से शराब की खेप लेकर बिहार में आ रहा था. लेकिन स्कैनर के माध्यम से जांच करने पर वह उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़ गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शराब तस्करी के इस खेल में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
- उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी बिहार की सीमा पर पकड़ा
- ट्रक चालक से पूछताछ कर पूरे गैंग के उद्भेदन की कोशिश
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तकरीबन 20 लाख रुपये की शराब से भरी एक ट्रक को जब्त किया है. यह कार्रवाई वीर कुंवर सिंह सेतु के समानान्तर बनी यूपी-बिहार को जोड़ने वाले नए पुल पर की गई है. ट्रक जब्त करने के साथ चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. वह कबाड़ से भरे ट्रक में छिपा कर पंजाब से शराब की खेप लेकर बिहार में आ रहा था. लेकिन स्कैनर के माध्यम से जांच करने पर वह उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़ गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शराब तस्करी के इस खेल में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि उत्पाद निरीक्षक दिलीप कुमार पाठक के नेतृत्व में नियमित जांच अभियान के दौरान पुलिस को सफलता मिली. ट्रक चालक ने पहले तो पुलिस को चकमा देने की कोशिश की लेकिन जब स्कैनर मशीन से जांच की गई तो तस्करी यह कोशिश सामने आ गई. पुलिस ने ट्रक को जब्त किया है. उसके चालक का नाम पंकज कुमार है जो कि करनाल का निवासी है. उससे पूछताछ की जा रही है.
वीडियो :
0 Comments