उच्चाधिकारियों से अपनी पहुंच का फायदा उठाते हुए गलत बयान देते हुए चार आरोपितों ने थाना से ही जमानत प्राप्त कर लिया. जमानत मिलने के बाद आरोपितों का मनोबल बढ़ गया है और आए दिन वे धमकी दे रहे हैं तथा सुलहनामा के लिए दबाव बना रहे हैं.
- जिले के केशोपुर गांव के निवासी हैं पीडित
- 2022 में हुई थी मारपीट की घटना
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सिमरी थाना के केशोपुर गांव निवासी मदन मिश्र ने पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार से मिलकर पूर्व में हुई घटना के आरोपितों द्वारा धमकी दिए जाने की गुहार लगाई है. एसपी को दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि 2022 में हुई मारपीट की घटना के बाद उनके बयान पर आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. बाद में उच्चाधिकारियों से अपनी पहुंच का फायदा उठाते हुए गलत बयान देते हुए चार आरोपितों ने थाना से ही जमानत प्राप्त कर लिया. जमानत मिलने के बाद आरोपितों का मनोबल बढ़ गया है और आए दिन वे धमकी दे रहे हैं तथा सुलहनामा के लिए दबाव बना रहे हैं.
पीड़ित का यह भी कहना है कि आरोपितों के पास लाइसेंसी हथियार भी है जिससे वे आए दिन धमकाते रहते हैं. इस मामले में पीड़ित ने एसपी से मिलकर अपने तथा परिवार के जानमाल के रक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने अपने आवेदन में कन्हैया मिश्रा, विक्रमा मिश्रा, अंकित मिश्रा, चिंता हरण मिश्रा, प्रिंस तिवारी, नित्यानंद मिश्रा, रामजी मिश्रा तथा अजय मिश्रा पर धमकाने का आरोप लगाया है.
0 Comments