सम्मान प्राप्त करने वाले कई पुलिस पदाधिकारियों तथा पुलिसकर्मियों का तबादला दूसरे जिलों में भी हो गया है सम्मान प्राप्त करने वालों में पूर्व एसपी, सदर एसडीपीओ और पूर्व डुमरांव एसडीपीओ व थानाध्यक्षों के साथ कुल 32 पुलिसकर्मी शामिल हैं.
- डिहरी में आयोजित हुआ था वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम
- सम्मान प्राप्त कई पुलिसकर्मियों का हो चुका है तबादला
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बेहतर पुलिसिंग और कांडों के सफल उद्भेदन के लिए पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में जिले के तात्कालीन पुलिस कप्तान समेत 32 पुलिसकर्मियों को शाहाबाद रेंज के डीआइजी के द्वारा डिहरी पुलिस केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. खास बात यह है कि सम्मान प्राप्त करने वाले कई पुलिस पदाधिकारियों तथा पुलिसकर्मियों का तबादला दूसरे जिलों में भी हो गया है सम्मान प्राप्त करने वालों में पूर्व एसपी, सदर एसडीपीओ और पूर्व डुमरांव एसडीपीओ व थानाध्यक्षों के साथ कुल 32 पुलिसकर्मी शामिल हैं. डीआइजी के द्वारा सम्मान पाकर पुलिस कर्मी काफी प्रसन्न दिखे. उन्होंने कहा कि निश्चय ही यह सम्मान उन्हें और बेहतर करने की प्रेरणा दे रहा है.
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि विभिन्न कांडो के सफल उद्भेदन को लेकर सरकार के निर्देश डीआइजी नवीन चंद्र झा के द्वारा एक समारोह में सभी को सम्मानित किया गया. एसपी ने बताया कि तत्कालीन एसपी नीरज सिंह, सदर एसडीपीओ गोरख राम, डुमरांव के तत्कालीन एसडीपीओ राज, प्रशिक्षु एसडीपीओ अमरनाथ, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, आलोक कुमार, रंजीत कुमार, लालबाबू सिंह, संजय कुमार, आलोक कुमार सिंह, प्रियेश प्रियदर्शी, अमित कुमार, राजेश मालाकार, सहायक अवर निरीक्षक भीम कुमार यादव के साथ सिपाही सोनु कुमार, जैकी कुमार, विकास कुमार, धीरज कुमार सिंह, ऋषिकेश उपाध्याय, पिंटु शर्मा, रविन्द्र कुमार, पवन कुमार, चंदन कुमार, रविशंकर पांडेय, मनीष कुमार, अरविंद कुमार राय, संतोष प्रसाद, मनीष कुमार चौधरी, पप्पु कुमार, सुदेश कुमार, शशिभूषण, अनुराग कुमार को सम्मानित किया गया.
सभी सब इंस्पेक्टर को 25 सौ रुपये और सिपाही को 15 सौ रुपये नकद के साथ प्रशस्ति पत्र दिया गया. डीआइजी से सम्मान पाकर सभी काफी प्रसन्न दिख रहे थे.
0 Comments