आग देखते ही देखते विकराल हो गई जिससे स्थानीय लोग दहशत से भर गए. तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई इसके बाद अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह के निर्देश पर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ दमकल कर्मियों की टीम पहुंची जिसने तकरीबन 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
- 45 मिनट के प्रयास के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू
- देखते ही देखते विकराल रूप में पहुंच गई थी आग
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर के कोइरपुरवा मोहल्ले में शाम तकरीबन 6:00 बजे उस वक्त अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जब नगर परिषद के पीछे के इलाके में झाड़ियों में किसी ने आग लगा दी. आग देखते ही देखते विकराल हो गई जिससे स्थानीय लोग दहशत से भर गए. तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई इसके बाद अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह के निर्देश पर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ दमकल कर्मियों की टीम पहुंची जिसने तकरीबन 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी प्रियेश कुमार ने बताया कि कोइरपुरवा मोहल्ले में नगर परिषद की जमीन पर झाइयां उग आई हैं. गर्मी के कारण झाड़ियां सूख गई हैं. जिसमें संभवत: किसी ने आग लगा दी थी. लेकिन दमकल कर्मियों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया है.
वीडियो :
खुद को गोली मारने वाले शिक्षक की मौत :
0 Comments