मुफस्सिल आउट पोस्ट प्रभारी संजीत कुमार शर्मा को यह सूचना मिली युवक जासो रोड में घूम रहा है. सूचना के आलोक में पुलिस टीम ने छापेमारी की तो वह भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया.
- मुफस्सिल आउटपोस्ट की टीम ने धर-दबोचा
- गुप्त सूचना के आधार पर की गई गिरफ्तारी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने धर-दबोचा. अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी था लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर लगातार फरार चल रहा था. इसी बीच मुफस्सिल आउट पोस्ट प्रभारी संजीत कुमार शर्मा को यह सूचना मिली युवक जासो रोड में घूम रहा है. सूचना के आलोक में पुलिस टीम ने छापेमारी की तो वह भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उक्त अभियुक्त बंटी यादव जासो में दिखाई दिया है. जिसके बाद उन्होंने इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग आउट पोस्ट प्रभारी संजीत शर्मा को तुरंत छापेमारी का निर्देश दिया. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्त मूल रूप से चक्की गांव का रहने वाला है लेकिन वह इसी थाना क्षेत्र में रहकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है. उसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.
0 Comments