सिमरी की कमान अब स्मृति कुमारी के हाथ में, हटाए गए सुनील कुमार निर्झर ..

जनता की भी यह शिकायत थी कि थानाध्यक्ष उचित व्यवहार नहीं करते. ऐसे में एसपी द्वारा इन सभी आरोपों की जांच कराई और फिर थानाध्यक्ष को पुलिस केंद्र में योगदान देने का निर्देश दिया.





- लगातार मिल रही शिकायतों की जांच के बाद हुआ एक्शन
- एसपी के निर्देश पर हटाए गए थानाध्यक्ष

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सिमरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर का आम जनता के साथ बेहतर व्यवहार व समन्वय नहीं होने तथा कार्यों में लापरवाही बरते जाने पर एसपी मनीष कुमार ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने उन्हें थानाध्यक्ष के पद से हटाकर पुलिस लाइन में पदस्थापित कर दिया है. उनके स्थान पर सिमरी में ही पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर स्मृति कुमारी को थाने की कमान दी गई है. 

बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष पिछले कुछ दिनों से अपनी गतिविधियों को लेकर चर्चा में थे. बताया यह भी जा रहा था कि थाने में एक निजी मुंशी रखे जाने का मामला ठंडा होने के बाद पुनः उनसे काम लिया जा रहा. इसके अतिरिक्त जनता की भी यह शिकायत थी कि थानाध्यक्ष उचित व्यवहार नहीं करते. ऐसे में एसपी द्वारा इन सभी आरोपों की जांच कराई और फिर थानाध्यक्ष को पुलिस केंद्र में योगदान देने का निर्देश दिया.









Post a Comment

0 Comments