न्यायाधीशों के स्थानांतरण पर जिला अधिवक्ता संघ ने आयोजित किया समारोह ..

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि बक्सर से मुझे बहुत स्नेह और प्यार मिला बक्सर में मेरा तीन साल का समय कैसे गुजर गया मुझे पता ही नहीं चला. उन्होंने कहा की यहां के अधिवक्ता मिलनसार स्वभाव के हैं. बक्सर में बिताई गई अवधि को मैं हमेशा दिल में याद रखूंगा. 





- न्यायाधीशों को दी गई भावभीनी विदाई
- कई उपहारों के द्वारा किया गया न्यायाधीशों को सम्मानित 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला अधिवक्ता संघ बक्सर द्वारा वर्तमान में सात न्यायाधीशों के स्थानांतरण एवं पदोन्नत होने विदाई समारोह का आयोजन किया गया. संघ ने सात न्यायाधीशों को भावभीनी विदाई दी. अधिवक्ताओं के द्वारा न्यायाधीशों को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र,गीता पुस्तक एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया.



इस दौरान अधिवक्ताओं ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह, एडीजे सह स्पेशल एक्साइज कोर्ट-2 आशुतोष कुमार सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट संख्या-06 प्रियंका कुमारी, जेएम प्रथम श्रेणी कोर्ट संख्या-05  सुधा रानी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट-12 डिम्पी कुमारी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट 04 प्रभात न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट-11 गजला सबीहा को संघ के अध्यक्ष, महासचिव एवं अन्य अधिवक्ताओं ने सम्मानित किया.


इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव विन्देश्वरी पाण्डेय उर्फ पप्पू पांडेय ने कहा कि विदाई का क्षण अत्यंत ही भावनाओं से भरा एवं पीड़ादायक होता है लेकिन नौकरी में एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरण होना निश्चित है. उन्होंने व्यवहार न्यायालय से सभी स्थानांतरित न्यायाधीशों के साथ बिताए गए लम्हों को याद किया. अपने संबोधन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि बक्सर से मुझे बहुत स्नेह और प्यार मिला बक्सर में मेरा तीन साल का समय कैसे गुजर गया मुझे पता ही नहीं चला. उन्होंने कहा की यहां के अधिवक्ता मिलनसार स्वभाव के हैं. बक्सर में बिताई गई अवधि को मैं हमेशा दिल में याद रखूंगा. 

कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष बबन ओझा, विन्देश्वरी पांडेय, शशिकांत उपाध्याय, कृपाशंकर राय, राघव कुमार पाण्डेय, विनोद मिश्रा, अरुण राय, प्रमोद कुमार,अमित कुमार, धर्मेंद्र राय, रेणु रणविजय ओझा, अजय राय आदि सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे.






Post a Comment

0 Comments