पुलिस गिरफ्तार युवक के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है. पुलिस को यह सफलता उस वक्त मिली जब पुलिस ने कुछ दिनों से लगातार हर्ष फायरिंग के घटनाओं के मद्देनजर शादी समारोहों की निगरानी कर रही थी.
- सिकरौल थाना क्षेत्र के तेतरहर गांव का मामला
- गिरफ्तार युवक आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर नाच में देशी पिस्तौल लेकर पहुंचे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना सिकरौल थाना क्षेत्र के तेतरहर गांव की है. पुलिस गिरफ्तार युवक के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है. पुलिस को यह सफलता उस वक्त मिली जब पुलिस ने कुछ दिनों से लगातार हर्ष फायरिंग के घटनाओं के मद्देनजर शादी समारोहों की निगरानी कर रही थी.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक इटाढ़ी प्रखंड के बसांव कला गांव निवासी रतन पांडेय उर्फ अटल पांडेय सिकरौल थाना क्षेत्र के तेतरहर में आई एक बारात में शामिल हुआ था. इस दौरान नाच देखने के क्रम में वह देसी पिस्तौल को हाथ में लेकर झूमने लगा. इसी बीच किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी, जिसके बाद पुलिस ने बिना देरी के मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया.
0 Comments