कहा कि रक्तदान महादान है और समय-समय पर रक्तदान करते रहने से शरीर स्वस्थ रहता है तथा विभिन्न प्रकार के रोगों से भी व्यक्ति की रक्षा होती है.
- 17 युवक-युवतियों ने किया रक्तदान
- मारवाड़ी महिला मंच की तरफ से हुआ था आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : मारवाड़ी महिला मंच की तरफ से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यह आयोजन गोयल धर्मशाला में किया गया था. जिसमें मारवाड़ी समाज के युवक एवं युवतियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. कार्यक्रम रक्त अधिकोष के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ, जिसमें रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी भी मौजूद थे. इस दौरान 17 युवक-युवतियों ने रक्तदान किया.
मौके पर समाजसेवी डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान महादान है और समय-समय पर रक्तदान करते रहने से शरीर स्वस्थ रहता है तथा विभिन्न प्रकार के रोगों से भी व्यक्ति की रक्षा होती है.
इस दौरान श्रुति अग्रवाल, श्वेता मानसिंहका, नम्रता सर्राफ, सारिका अग्रवाल, मनीषा गोयल, नीरज मानसिंहका, आकाश गोयल, विजय आनंद जोशी, मंटू मिश्रा, सौरभ गोयल, श्याम भौतिका समेत अन्य लोगों ने रक्त का महादान किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच की अध्यक्ष सरिता गोयल ने की. कार्यक्रम में मंच की सचिव लीना गोयल, कोषाध्यक्ष सारिका अग्रवाल, रक्तदान प्रमुख मधु मानसिंहका, मीना अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, गायत्री अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, रेडक्रास के गिरधारी अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सुभाष गोयल, प्रेमा मानसिंहका, मंजू मानसिंहका, सुनीता केजरीवाल, किरण अग्रवाल, नेहा मित्तल, किरण पोद्दार, आशा पोद्दार, निर्मला मानसिंहका, आभा खेतान आदि मौजूद थी.
0 Comments