52 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों तथा गवाहों के बयान के आधार पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम विशेष न्यायाधीश एन.डी.पी.एस. प्रभाकर मिश्र ने आरोपी को दोषी पाया था, जिसके बाद आज उसे सजा सुनाई गई.
- अक्टूबर 2021 में पकड़ा गया था अभियुक्त
- एनडीपीएस के विशेष न्यायाधीश ने सुनाया फैसला
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : हेरोइन कारोबारी को न्यायालय के द्वारा भारतीय दंड विधान की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत 5 वर्षों की सजा एवं 40 हज़ार रुपये का जुर्माना देने की सजा सुनाई गई है. जुर्माना नहीं देने पर अभियुक्त को छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.
जानकारी देते हुए विशेष लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 4 अक्टूबर 2021 को चरित्रवन के वार्ड संख्या-1 के निवासी पंकज कुमार पाल को 52 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों तथा गवाहों के बयान के आधार पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम विशेष न्यायाधीश एन.डी.पी.एस. प्रभाकर मिश्र ने आरोपी को दोषी पाया था, जिसके बाद आज उसे सजा सुनाई गई.
0 Comments