बिजली चोरों के विरुद्ध चला अभियान, तीन के विरुद्ध प्राथमिकी ..

दो लाख से ज्यादा बिजली बिल बकाया होने और विद्युत संबंध विच्छेद हो जाने के बावजूद चोरी से बिजली का उपभोग कर रहे उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.





- नगर थाना क्षेत्र में चला अभियान
- सहायक अभियंता ने दी जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बिजली चोरी के विरुद्ध साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में दो लाख से ज्यादा बिजली बिल बकाया होने और विद्युत संबंध विच्छेद हो जाने के बावजूद चोरी से बिजली का उपभोग कर रहे उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जानकारी देते हुए बिजली कंपनी के सहायक अभियंता शिव कुमार ने बताया कि नगर के मठिया मोहल्ले समेत कई इलाकों में चोरी की बिजली जलाते हुए तीन लोगों को पकड़ा गया जिन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया के बिजली कंपनी के द्वारा नियमित अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है. पिछले महीने भी 18 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. 

उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना मिल रही है कि कई लोग मीटर बायपास कर बिजली का उपयोग कर रहे हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी सूची बनाई गई है, जिसके बाद छापेमारी कर उन्हें पकड़ते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा. बिजली चोरी करने वालों को कतई नहीं बख्शा जाएगा.









Post a Comment

0 Comments