कल से सुबह दस बजे से संचालित होगा न्यायालय ..

कहा है कि मौसम के बदलाव के साथ ही यह फैसला बेहतर है. वादकारियों और अधिवक्ताओं को इससे काफी सहूलियत होगी.





- प्रातः कालीन से दीवा कालीन हो जाएगी न्यायालय की संचालन अवधि
- अधिवक्ताओं ने कहा- समयावधि बदलने से होगी सहूलियत

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : मानसून की दस्तक के साथ ही व्यवहार न्यायालय कार्यावधि सोमवार 26 जून से प्रातः कालीन (Morning) से दीवा कालीन (Day) हो जाएगा, जिसके बाद न्यायालय की कार्य अवधि सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी. 

अधिवक्ता संघ के महासचिव विदेश्वरी प्रसाद पांडेय के साथ-साथ राघव कुमार पांडेय, मनीष कुमार, राजेश कुमार, अश्विनी कुमार वर्मा ने कहा है कि मौसम के बदलाव के साथ ही यह फैसला बेहतर है. वादकारियों और अधिवक्ताओं को इससे काफी सहूलियत होगी.









Post a Comment

0 Comments