आपातकाल देश के इतिहास का सबसे आतंकित दौर : भाजपा

इंदिरा गाँधी की सरकार ने जबरजस्ती सत्ता का दुरपयोग कर के आपातकाल लगाया था. जिसके आड़ में विपक्षी नेताओं, पत्रकारों बुद्धिजीवियों, वकीलों को उनके घरों से जबरजस्ती उठाकर जेलों मे डालने का कुकृत किया गया. 






- प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का भाजपा ने किया आयोजन
- आपातकाल के दौर को किया याद

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : भाजपा की जिला इकाई के द्वारा नगर के पीपरपांती रोड स्थित सिटी पैलेस सभागार मे राष्ट्रीय कार्यक्रम नौ साल बेमिसाल के तहत प्रबुद्ध नागरिक सम्मलेन का आयोजन किया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे बिहार विधान परिषद के सदस्य राजेन्द्र गुप्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधयाक स्वामीनाथ तिवारी एवं संचालन पूर्व जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिंह ने किया. मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मे कहा की आज का दिन हमारे देश के लिए काला क़ानून के लिए जाना जाता है. आज ही के दिन 25जून 1974 को तत्कालीन कांग्रेस के इंदिरा गाँधी की सरकार ने जबरजस्ती सत्ता का दुरपयोग कर के आपातकाल लगाया था. जिसके आड़ में विपक्षी नेताओं, पत्रकारों बुद्धिजीवियों, वकीलों को उनके घरों से जबरजस्ती उठाकर जेलों मे डालने का कुकृत किया गया. यही नही जबरजस्ती लोगों का नसबंदी जैसे अमानवीय कर्म हुए. देश की जनता को एक बार फिर वे लोग गुमराह करने का प्रयास कर रहे है. देश की प्रबुद्ध जनता इस बात को भली-भांति समझती है.



स्वामीनाथ तिवारी ने कहा कि देश निर्माण में प्रबुद्धजनों का योगदान हमेशा से अग्रणी रहा है. आपातकाल में भी तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने विपक्षी नेताओं के बाद सबसे अधिक पत्रकार, लेखक, वकील, डाक्टर जैसे प्रबुद्ध समाज को टारगेट कर उन्हें प्रताड़ित किया था.

नितीश-लालू आपातकाल से निकले नेता है मगर ऐ लोग भी आज सत्ता के लिए कांग्रेस के गोद मे जाकर बैठे है. कार्यक्रम के आयोजक एवं लोकसभा सह संयोजक अमरेंद्र पाण्डेय ने कहा की जो हमारे वरीय नेताओं ने आपातकाल का दंश झेला है वह हम युवाओं के लिए प्रेणाश्रोत एवं अनुकरणीय है. प्रदीप दुबे, राजवंश सिंह, छविनाथ त्रिपाठी, प्रो भरत चौबे, सारंगधर राय ने भी कार्यक्रम में सभी को सम्बोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री अजय तिवारी ने किया. कार्यक्रम में संयोजक कृष्ण कुमार सिंह, जिला महामंत्री पूनम रविदास, जिला उपाध्यक्ष हीरामन पासवान, श्रीमान नारायण तिवारी, इंदु देवी, जिला मंत्री धनजी पाण्डेय, ज्वाला सैनी, जिला प्रवक्ता सुनील राम, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष साबित रोहतासवी, राहुल आनंद आईटी सेल के जिला अध्यक्ष, विकास कश्यप, सतीश त्रिपाठी, जयप्रकाश राय, मदन दूबे, अमर गोंड गोविन्द सिंह, लक्ष्मण शर्मा, रमेश गुप्ता, रमेश वर्मा, धनंजय मिश्र, शैलेश राय, कविता सिंह, मनीष चौबे, जय प्रकाश चौबे, अमित सिंह, कमलेश महाजन, दीपक पाण्डेय, नितिन मुकेश, मीरा देवी, लालझारो देवी,अन्नू मिश्रा, प्रभाकर तिवारी, अभिनन्दन सिंह, शिव दयाल पाण्डेय आदि उपस्थित रहे.










Post a Comment

0 Comments