दोपहर 2:00 बजे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दंत रोग विशेषज्ञ डॉ ए के सिंह और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अखलाक अंसारी अपनी सेवाएं देंगे. तत्पश्चात शाम को गंगा महाआरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
- गोलाघाट छठ पूजा समिति के सहयोग से आयोजित हो रहा कार्यक्रम
- गंगा सफाई, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : विश्व योग दिवस के मौके पर गोलाघाट गंगा सेवा समिति के द्वारा गोला घाट पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें गंगा सफाई नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं गंगा महाआरती शामिल है.
जानकारी देते हुए समाजसेवी सतीश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्व योग दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम सुबह 10:00 बजे गंगा पुत्र सौरभ तिवारी एवं उनकी टीम के द्वारा घाट की सफाई की जाएगी. तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दंत रोग विशेषज्ञ डॉ ए के सिंह और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अखलाक अंसारी अपनी सेवाएं देंगे. तत्पश्चात शाम को गंगा महाआरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
इस कार्यक्रम में सहयोगी लोगों में वार्ड संख्या 16 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय राजभर, समाजसेवी सतीश श्रीवास्तव उर्फ मनमीत जी एवं पिंटू बाबा का मुख्य योगदान है. कार्यक्रम मैं गोलाघाट छठ पूजा कार्यसमिति का सहयोग है जबकि यह कार्यक्रम संस्कृति एडवरटाइजिंग के बैनर तले कराया जा रहा है.
0 Comments