जनता के द्वार पहुंचकर होगा होल्डिंग टैक्स का संग्रह ..

कर संग्रह करने हेतु चयनित एजेंसी स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रत्येक वार्डो में प्रत्येक घरों पर पहुंच कर कर संग्रह किया जाएगा जिससे नागरिकों को कर चुकाने हेतु कोई परेशानी नहीं होगी. कर संग्रह हेतु बनाए गए वेब पोर्टल के संचालन की शुरुआत सभापति द्वारा अपने हाथों से एंटर बटन दबा कर किया गया.






- नगर परिषद के द्वारा शुरू की गई नई व्यवस्था
- स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा किया जा रहा कार्य

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर में कर संग्रह के लिए अब लोगों को नगर परिषद कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी नगर परिषद के द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है कि अब संग्रह के लिए नगर परिषद के द्वारा चयनित कंपनी के कर्मी लोगों के घर पहुंचेंगे और सबकुछ ऑनलाइन हो जाएगा. 

शुक्रवार को नगर परिषद बक्सर के सभाकक्ष में सभापति कमरून निशा तथा कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद बक्सर क्षेत्रांतर्गत "कर संग्रह आपके द्वार" का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इसके तहत बक्सर में कर संग्रह करने हेतु चयनित एजेंसी स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रत्येक वार्डो में प्रत्येक घरों पर पहुंच कर कर संग्रह किया जाएगा जिससे नागरिकों को कर चुकाने हेतु कोई परेशानी नहीं होगी. कर संग्रह हेतु बनाए गए वेब पोर्टल के संचालन की शुरुआत सभापति द्वारा अपने हाथों से एंटर बटन दबा कर किया गया.

साथ ही सभापति, कार्यपालक पदाधिकारी तथा सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों द्वारा नगर परिषद बक्सर का अपने लोगो का अनावरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद तथा प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.









Post a Comment

0 Comments