वीडियो : विपक्षी एकता पर प्रहार के बहाने राहुल गांधी के डीएनए तक पहुंच गए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

कहा कि जिन्हें लोग बिहार की बर्बादी का बड़ा नायक मानते थे वह गांधी के आदर्शों को मानने का दिखावा करने वाले नीतीश कुमार के साथ मिलकर जनता को ठगने की योजना बना रहे हैं लेकिन यह योजना सफल नहीं होगी. विजय सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार को जयप्रकाश नारायण के "नकली चेले" की संज्ञा दी. 







- जेपी के कांग्रेस मुक्त भारत का सपना साकार करने की कही बात
- कहा- भ्रष्टाचारी जब-जब एकजुट हुए तब-तब तक जनता ने लिया सही फैसला

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पटना में विपक्षी एकता के लिए सभी विपक्षी दलों की बैठक हुई बैठक में शामिल दलों ने इसे सफल बताया और अगली बैठक की तारीख जुलाई में तय कर दी. वहीं, बक्सर में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने विपक्षी एकता पर प्रहार करने के बहाने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए राहुल गांधी के डीएनए पर भी सवाल उठा दिए. उन्होंने कहा कि जिसका डीएनए पूरी तरह से भारतीय नहीं उसे भारत की जनता कैसे पसंद कर सकती है? नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचारी अगर एकजुट हो जाएंगे तो उस वक्त जनता सही फैसला लेगी और दो तिहाई से ज्यादा बहुमत से भाजपा केंद्र में पुनर्वापसी करेगी.

वह यहीं नहीं रुके उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिन्हें लोग बिहार की बर्बादी का बड़ा नायक मानते थे वह गांधी के आदर्शों को मानने का दिखावा करने वाले नीतीश कुमार के साथ मिलकर जनता को ठगने की योजना बना रहे हैं लेकिन यह योजना सफल नहीं होगी. विजय सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार को जयप्रकाश नारायण के "नकली चेले" की संज्ञा दी. साथ ही कहा कि जयप्रकाश नारायण का कांग्रेस मुक्त भारत का सपना भाजपा जरूर पूरा करेगी.


नेता प्रतिपक्ष बक्सर में मोदी सरकार के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत आयोजित विशाल जनसभा में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उनके साथ कई राजनीतिक धुरंधर भी दिखे. कार्यक्रम आयोजन में मुख्य भूमिका केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने निभाई.

वीडियो : 










Post a Comment

0 Comments