कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी के लिए बक्सर में रोड मार्च ..

राहुल गांधी की सांसद सदस्यता खत्म करने में फुर्ती दिखाने वाली भाजपा बृज भूषण की संसद सदस्यता खत्म करने को लेकर खामोश है. बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले प्रधान मंत्री भी चुप्पी साधे बैठे हैं. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का भी मुंह नहीं खुल रहा है.

 





- महिला पहलवानों के समर्थन में भाकपा-माले, आइसा, इनौस व ऐपवा के बैनर का प्रतिवाद मार्च
- महिला पहलवानों पर दर्ज सभी मुकदमें वापस लेने की मांग

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए बक्सर में भाकपा-माले, आइसा, इनौस व ऐपवा के बैनर प्ले एक प्रतिवाद मार्च निकाला गया यह मार्च नगर के सिंडिकेट से शुरु होकर ज्योति प्रकाश चौक तक पहुंचा और फिर एक जनसभा में तब्दील हो गया.

सभा को संबोधित करते हुए बक्सर जिला सचिव कॉ० नवीन ने कहा कि महीने भर से ज्यादा समय से यौन उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन कर रही महिला पहलवानों के आंदोलन को कुचलने के लिए मोदी सरकार ने पूरी निर्लज्जता के साथ हर तरह के हथकंडे अपनाये हैं. पहलवानों को जहाँ सड़क पर घसीटा गया, उनके साथ गाली-गलौज, बदतमीजी और धक्का मुक्की की गयी. उनके समर्थन में बैठे पुरुष पहलवान का सर फोड़ दिया गया. धरना दे रहीं पहलवानों का अपराध यही है कि उन्होंने उनके यौन उत्पीड़क कुश्ती संघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने तक धरना रखने का फैसला किया.

ओलंपिक मेडल लाकर देश का मान ऊंचा करने वाली विनेश फोगाट, साक्षी मलिक व बजरंग पुनिया फिर जंतर–मंतर पर धरना दे रहे थे.  इससे पहले जनवरी में भी इन खिलाड़ियों ने कई महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण करने वाले कुश्ती संघ के अध्यक्ष, भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह व कोच पर कार्रवाई की मांग पर धरना दिया था. सरकार के आश्वासन और जांच कमिटी बनाए जाने के बाद खिलाड़ियों ने उस समय अपना धरना खत्म कर दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई न होने के बाद ये फिर से धरना पर बैठे थे. खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण, नाबालिग लड़की के यौन शोषण, भ्रष्टाचार आदि कई आरोप लगाए हैं.

महिला खिलाडियों का लगातार धरना, उन्हें मिल रहा देश का व्यापक समर्थन और देश–दुनिया में काफी थू–थू होने के बाद अंततः बृज भूषण पर पॉक्सो (नाबालिग का यौन शोषण) सहित महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप में बृज भूषण सिंह पर एफआईआर हुआ है. लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. बृज भूषण को न तो कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से हटाया गया है और न भाजपा से. राहुल गांधी की सांसद सदस्यता खत्म करने में फुर्ती दिखाने वाली भाजपा बृज भूषण की संसद सदस्यता खत्म करने को लेकर खामोश है. बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले प्रधान मंत्री भी चुप्पी साधे बैठे हैं. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का भी मुंह नहीं खुल रहा है.

बक्सर प्रभारी व माले नेता नीरज कुमार ने कहा कि रेसलिंग की वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में अब बस तीन महीने ही बचे हैं. लेकिन ट्रैनिंग में होने के बजाय पहलवान मोदी सरकार से लड़ रहीं हैं. मोदी सरकार पूरी तरह से बलात्कारियों एवं भ्रष्टाचारियों के साथ खड़ी है चाहे उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर हो या अब भाजपा सांसद बृजभूषण शरण  सिंह. भाकपा माले एवं देश की जनता अपनी महिला पहलवानों के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाने तक सड़को को अपने बुलंद नारों से आबाद रखेगी. 

मार्च में बक्सर के माले के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश, इटाढ़ी प्रखण्ड प्रभारी जग नारायण शर्मा, राजपुर प्रखण्ड के प्रभारी वीरेन्द्र यादव, राजदेव सिंह, इनौस नेता गनेश सिंह, अंकित सिद्धार्थ, जितेन्द्र राम, राहुल, अजित सिंह, संजीव सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.









Post a Comment

0 Comments