उनके निधन के उपरांत अधिवक्ता संघ के द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति परिजनों को साहस प्रदान करने की कामना ईश्वर से की गई साथ ही मंगलवार को न्यायालय में नो-वर्क की घोषणा कर दी गई है.
- जिले के सिमरी प्रखंड के चकनी गांव के निवासी थे दिवंगत अधिवक्ता
- संघ जताया दुख, दिवंगत साथी के सम्मान में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता जिले के सिमरी प्रखंड के चकनी गांव निवासी सुधीर कुमार श्रीवास्तव का इलाज के दौरान पटना के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. उनके निधन के उपरांत अधिवक्ता संघ के द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति परिजनों को साहस प्रदान करने की कामना ईश्वर से की गई साथ ही मंगलवार को न्यायालय में नो-वर्क की घोषणा कर दी गई है.
जानकारी देते हुए अधिवक्ता संघ के महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय ने कहा अधिवक्ता सुधीर कुमार श्रीवास्तव बेहद मिलनसार और मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति थे. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. पटना के मेदांता अस्पताल में हृदयघात के कारण सोमवार को दिन में 10:00 बजे उनका निधन हो गया. ऐसे में अधिवक्ता संघ दिवंगत साथी के सम्मान में मंगलवार को नो-वर्क की घोषणा करता है.
0 Comments