इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि विशाल श्रीवास्तव चीसा रेलवे स्टेशन के आस-पास देखा गया है. पुलिस अधीक्षक बक्सर के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना का सत्यापन एवं अपराधी को गिरफ्तारी हेतु डीआइयू प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
- रेलवे स्टेशन के समीप से हुई गिरफ्तारी
- फिलहाल 2 मामलों में फरार चल रहा था विशाल श्रीवास्तव
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पुलिस की 14 सदस्यीय टीम ने पुराने हिस्ट्रीशीटर विशाल श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है. उसे टॉप टेन अपराधियों की सूची में डाला गया था. फिलहाल वह लूट और अपहरण के दो मामलों में वांछित था. जिसमें उसकी तलाश काफी दिनों से हो रही थी. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि विशाल श्रीवास्तव चीसा रेलवे स्टेशन के आस-पास देखा गया है. पुलिस अधीक्षक बक्सर के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना का सत्यापन एवं अपराधी को गिरफ्तारी हेतु डीआइयू प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
उक्त निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीआइयू प्रभारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में टॉप-10 में शामिल कुख्यात अपराधी विशाल श्रीवास्तव को चौसा रेलवे स्टेशन के नजदीक से गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार अपराधी विशाल श्रीवास्तव पर जिले में कुल 20 कांड (लूट/डकैती/हत्या एवं आर्म्स एक्ट) दर्ज है. इन मामलों में मुफस्सिल थाने में दर्ज अपहरण एवं औद्योगिक थाने में दर्ज लूट कांड के मामले में वह फिलहाल फरार चल रहा था.
कांड के उद्भेदन में शामिल टीम में डीआइयू प्रभारी यूसूफ अंसारी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार, डीआइयू के नितीश कुमार, सिपाही विकास कुमार, ऋषिकेश उपाध्याय, अनुराग कुमार, धीरज कुमार, रौशन कुमार पासवान, चन्दन कुमार, पवन कुमार, जय कुमार, सुदेश कुमार, अरूण कुमार प्रसाद, रविन्द्र कुमार शामिल थे.
0 Comments