कहा कि रामलीला के आयोजन से ना सिर्फ धर्म-संस्कृति की रक्षा होती है बल्कि रामलीला के आयोजन से जिलेभर से लोगों के आवागमन के कारण बक्सर का मेला गुलजार रहता है. ऐसे में रामलीला का आयोजन सदैव होता रहे, इसके लिए सभी जिलेवासियों को आगे आना होगा
- रामलीला समिति की बैठक का हुआ आयोजन
- उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सूचित लाइट एंड साउंड से हुआ अनुबंध
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला मुख्यालय के किला मैदान स्थित रामलीला मंच 7 अक्टूबर से रामलीला का आयोजन किया जाएगा. इस संदर्भ में एक बैठक का आयोजन किला मैदान के रामलीला मंच पर किया गया. जिसमें रामलीला समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे.
बैठक में मौजूद सचिव वैकुंठ नाथ शर्मा ने बताया कि वृंदावन की विश्वविख्यात मंडल श्री नंद नंदन रासलीला एवं रामलीला मंडल स्वामी करतार बृजवासी के द्वारा 7 अक्टूबर को जिउतिया के दिन से प्रारंभ होकर 27 अक्टूबर 2023 तक श्रीकृष्ण लीला एवं श्रीरामलीला का मंचन किया जाएगा. 24 अक्टूबर को विजयादशमी महोत्सव मनाया जाएगा. रामलीला के दौरान मंच पर माइक लाइट एवं अन्य व्यवस्थाएं उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के विख्यात सूचित लाइट एंड साउंड के द्वारा किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि रामलीला के आयोजन से ना सिर्फ धर्म-संस्कृति की रक्षा होती है बल्कि रामलीला के आयोजन से जिलेभर से लोगों के आवागमन के कारण बक्सर का मेला गुलजार रहता है. ऐसे में रामलीला का आयोजन सदैव होता रहे, इसके लिए सभी जिलेवासियों को आगे आना होगा और रामलीला समिति को सहयोग करना होगा ताकि रामलीला का आयोजन अनवरत जारी रहे.
बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष राम अवतार पांडेय एवं संचालन सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा ने किया. उपस्थित सदस्यों में कमलेश्वर तिवारी, डॉअरुण मोहन भारवि श्री कृष्ण चौबे , मिठाई सिंह, प्रफुल्ल चंद्र सिंह, बासुकीनाथ सिंह पूर्व सीओ, उदय कुमार सर्राफ, साकेत कुमार उर्फ चंदन, राघव कुमार पांडेय, कृष्ण कुमार वर्मा, रामजी प्रसाद सर्राफ, विनय कुमार केशरी, पारुल कुमार वर्मा, दीपक सिंह वार्ड पार्षद, प्रोफेसर सिद्धनाथ मिश्र, राजकुमार मोदनवाल, रामनारायण गोड़, शशि कांत चौधरी, चिरंजी लाल चौधरी, नारायण राय, संजय ओझा, आशुतोष कुमार चतुर्वेदी, डॉ उदय कुमार गुप्ता, रामस्वरूप अग्रवाल, आदित्य चौधरी, अवध बिहारी मिश्र, नीतीश कुमार मिश्रा, उदय नारायण पांडेय, अभिषेक ओझा, धर्मेंद्र माली, श्रीमन्नारायण तिवारी, भरत प्रधान, बसंत कुमार चौबे (भारत), मंटू सिंह, ओम जी यादव, राकेश राय, अजय तिवारी, विनय कुमार उपाध्याय, निर्मल कुमार गुप्ता, अजय कुमार पांडेय इत्यादि मौजूद थे.
वीडियो :
0 Comments