बाइक सवार युवकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दहला इलाका ..

दो की संख्या में पहुंचे युवकों ने ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चलाई और फिर आसानी से बाइक पर ही बैठ कर वापस चले गए. घटना की सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने स्थानीय घरों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरु किए हैं. 






- नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा मोहल्ले का मामला
- मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर के बुधनपुरवा मोहल्ले में बीती रात ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग हुई जिससे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. माना जा रहा है यह घटना जमीनी विवाद में अंजाम दी गई है. घटना के बर्फ इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की.

घटना के संदर्भ में स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा में किसी पहाड़ी सिंह के घर के समीप बाइक पर सवार हो कर दो की संख्या में पहुंचे युवकों ने ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चलाई और फिर आसानी से बाइक पर ही बैठ कर वापस चले गए. घटना की सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने स्थानीय घरों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरु किए हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.









Post a Comment

0 Comments