श्री जोशी का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा. उन्होंने कोरोना काल से लेकर अन्य सभी सरकारी एवं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपना योगदान दिया.
- अनुमंडल स्तरीय शांति समिति के सदस्यों ने की उज्जवल भविष्य की कामना
- कहा - काफी सराहनीय व प्रशंसनीय रहा कार्यकाल
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी का स्थानांतरण रोहतास जिले के कोचस प्रखंड में होने के बाद गुरुवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई. मौके पर मौजूद सदस्यों ने कहा कि श्री जोशी का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा. उन्होंने कोरोना काल से लेकर अन्य सभी सरकारी एवं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपना योगदान दिया.
सभी ने उनकी कर्तव्यनिष्ठा के लिए जिले वासियों की ओर से आभार व्यक्त किया तथा कहा कि यह उम्मीद है कि वह अपने नव पदस्थापन पर भी जाकर इसी तरह का विकास एवं सामाजिक कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करेंगे. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम, रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, राज्य कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान प्रसाद अग्रवाल, भाजपा नेता हिमांशु चतुर्वेदी, नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कृष्ण चौबे, समाजसेवी हामिद रजा यातायात प्रभारी अंगद सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.
0 Comments