चेंबर ऑफ कॉमर्स की उपलब्धियों से अवगत हुए सदस्य ..

सभी सदस्यों व अन्य व्यवसायियों से भी कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स उनकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है. और उनके साथ मजबूती के साथ खड़ा है. उदाहरण स्वरूप चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा बीते वर्षों में किए गए कार्यों को देखा जा सकता है. 






- गोयल धर्मशाला में आयोजित हुई कार्य समिति बैठक
- बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रहे मौजूद

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : चेंबर ऑफ कॉमर्स कार्यसमिति की बैठक का आयोजन बक्सर के गोयल धर्मशाला के प्रांगण में किया गया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व संगठन अध्यक्ष व्यास मुनि ओझा मौजूद रहे. जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी ने सभी सदस्यों व अन्य व्यवसायियों से भी कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स उनकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है. और उनके साथ मजबूती के साथ खड़ा है. उदाहरण स्वरूप चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा बीते वर्षों में किए गए कार्यों को देखा जा सकता है. सभी सदस्य चेंबर ऑफ कॉमर्स की उपलब्धियों से भी अवगत हुए.

कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद, उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, रवि निर्मल, सचिव दौलत चंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष नंदलाल जायसवाल तथा कार्यकारिणी के सदस्यों में शामिल पंकज मानसिंहका, अशोक कुमार जायसवाल, अनिल मानसिंहका, ब्रजकिशोर सिंह, अशोक कुमार, विनय कुमार, दीपक अग्रवाल, दिलशाद हुसैन, फसीह आलम, गोपाल जी, रोहतास गोयल, मोहन केसरी, मुन्ना केसरी, राजेश केसरी राजेश चौरसिया आदि मौजूद रहे.











Post a Comment

0 Comments