परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास शुरु ..

नगर भवन बक्सर से साइकिल जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.  रैली नगर भवन से अंबेडकर चौक होते हुए पुलिस चौकी तक गई. इस रैली का उद्देश्य परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करना है. 





- जनसंख्या नियंत्रण पखवारा की हुई शुरुआत
- रथ निकालकर लोगों को किया गया जागरूक

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर :  जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा की शुरुआत मंगलवार से हुई जिसके तहत जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल के द्वारा नगर भवन बक्सर से साइकिल जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.  रैली नगर भवन से अंबेडकर चौक होते हुए पुलिस चौकी तक गई. इस रैली का उद्देश्य परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करना है. 

कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद सिविल सर्जन बक्सर ने बताया कि 31 जुलाई 2023 तक जिले के सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल एवं प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इच्छुक दंपतियों को सभी प्रकार की स्थायी एवं अस्थायी सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी. सदर अस्पताल में 19 जुलाई 2023 को पुरुष नसबंदी मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा. पुरुष नसबंदी पूर्णत: सुरक्षित है. इससे पुरुषों में किसी भी प्रकार की यौन अथवा शारीरिक कमजोरी नहीं आती है तथा

यह महिला नसबंदी की अपेक्षा अधिक आसान तथा कारगर है. पुरुष नसबंदी कराने के तुरंत बाद पुरुष अपना सामान्य कामकाज कर सकते हैं तथा 48 घंटे के अंदर पूरी तरह से ऑपरेशन के पूर्व की तरह कोई भी कार्य करने में सक्षम होंगे.

विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक प्रखंड में सारथी जागरूकता रथ रवाना किया गया है जो गांव गांव में जाकर आमजन को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेगा. विभिन्न जागरूकता अभियानों के माध्यम से सरकार द्वारा लोगों के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले नि:शुल्क बास्केट ऑफ च्वाइस से अवगत कराया जाएगा.

बास्केट ऑफ चाइस में अस्थाई साधनों के रूप में माला-एन दैनिक गर्भनिरोधक गोली, छाया सप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली, निरोध, इजी पिल्स, आकस्मिक गर्भनिरोधक गोली, अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन, आइयूसीडी इत्यादि निशुल्क उपलब्ध है. प्रत्येक गांव में कार्य करने वाली हमारी अग्रिम पंक्ति में कर्मियों आशा एवं एएनएम से संपर्क करके आम जन मानस अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार कोई भी साधन अपना सकते हैं.

वैसे दंपति जो अपना पूरा परिवार कर चुके हैं उनके लिए स्थाई साधन जैसे महिला एवं पुरुष नसबंदी, प्रसव उपरांत आइसीयूडी, प्रसव उपरांत बंध्याकरण एवं गर्भपात उपरांत बंध्याकरण की सुविधा उपलब्ध है. इन सुविधाओं को भी बहुत आसानी से अपने गांव की आशा अथवा एएनएम से संपर्क कर निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है.









Post a Comment

0 Comments