पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि 29 जून को लगभग 2 बजे उसकी बेटी लक्ष्मी गांव में ही खेलने के लिए निकली थी, लेकिन लौट कर नहीं आई. शाम होने के बाद उसकी खोजबीन शुरु की गई. लेकिन कही भी पता नहीं चल सका है. परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं.
- तीन दिन से गायब है बच्ची, मामले में दर्ज कराई गई प्राथमिकी
- मानव तस्करों के चंगुल में फंसने की आशंका से सशंकित हैं परिजन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कोरानसराय थाना क्षेत्र के बनकट गांव की एक बच्ची पिछल तीन दिनों पूर्व से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई हैं. उसके गायब होने के बाद परिजन काफी परेशान हैं तथा अपने स्तर से खोजबीन के बाद जब उन्हें कोई सुराग नहीं मिला तो स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा न्याय की गुहार लगाई है. और इस बात से भी सहमे हुए हैं कि बच्ची कहीं मानव तस्करों के चंगुल में तो नहीं फंस गई.
गायब बालिका बनकट के स्व सुरेन्द्र महतो की 11 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी है. उसकी मां सविता देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि 29 जून को लगभग 2 बजे उसकी बेटी लक्ष्मी गांव में ही खेलने के लिए निकली थी, लेकिन लौट कर नहीं आई. शाम होने के बाद उसकी खोजबीन शुरु की गई. लेकिन कही भी पता नहीं चल सका है. परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं.
मामले में कोरानसराय थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर बच्ची की तलाश की जा रही है.
0 Comments