वीडियो : हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेल मार्ग 2 घंटे परिचालन प्रभावित, इन गाड़ियों पर पड़ा प्रभाव ..

बताया कि बिहिया के समीप मालगाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई थी. जिसे यांत्रिक कर्मियों के द्वारा दुरुस्त करने के पश्चात परिचालन को शुरू कर दिया गया. सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक परिचालन प्रभावित था.





- आरा-बक्सर के बीच बिहिया के समीप मालगाड़ी में आई थी तकनीकी खराबी
- विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रोकी गई कई ट्रेनें, यात्री हुए परेशान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेलमार्ग पर 
बक्सर-आरा के बीच मालगाड़ी में तकनीकी खराबी आ जाने से दानापुर- डीडीयू रेलखण्ड पर तकरीबन दो घंटे से परिचालन प्रभावित रहा. इस दौरान बक्सर में 12336 डाउन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दो घण्टे तक खड़ी रही जबकि, 5126 जनशताब्दी एक्सप्रेस बिहिया में वहीं, 15567 गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस डुमरांव में तथा डाउन मगध एक्सप्रेस चौसा में खड़ी रही. 

जानकारी देते हुए इंक्वायरी क्लर्क अरुण कुमार ने बताया कि बिहिया के समीप मालगाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई थी. जिसे यांत्रिक कर्मियों के द्वारा दुरुस्त करने के पश्चात परिचालन को शुरू कर दिया गया. सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक परिचालन प्रभावित था.

परिचालन प्रभावित होने से परेशान दिखे यात्री :

दो घंटे तक परिचालन प्रभावित होने के कारण यात्री काफी परेशान दिखे. बक्सर के पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की भीड़ देखी गई. सभी यह पता लगाने की कोशिश में थे कि किस कारण से ट्रेनों का परिचालन बाधित है और कब तक परिचालन सामान्य हो जाएगा?

वीडियो : 










Post a Comment

0 Comments