वीडियो : बीजेपी नेताओं पर लाठीचार्ज, एक की मौत, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी घायल ..

बिहार की सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार लाठी के दम पर नहीं चलेगा. चच्चा-भतीजा की लठमार जोड़ी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. शांतिपूर्ण मार्च पर जिस तरह से पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आपातकाल की याद दिला दी.


 






- केंद्रीय मंत्री सह सांसद अश्विनी चौबे ने की निंदा, कहा - लाठी के दम पर नहीं चलेगा बिहार
- बोले चच्चा-भतीजा की लठमार जोड़ी की बिहार से उल्टी गिनती शुरू हो गई है

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पटना में भाजपा नेताओं के द्वारा विधानसभा घेराव के लिए जाने के दौरान उन पर लाठीचार्ज हुआ जिसमें जहां महिला एक नेता की मौत हो गई. वहीं, बक्सर के भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार तिवारी भी घायल हो गए. इस घटना की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार की सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार लाठी के दम पर नहीं चलेगा. चच्चा-भतीजा की लठमार जोड़ी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. शांतिपूर्ण मार्च पर जिस तरह से पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आपातकाल की याद दिला दी. 


केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि चच्चा-भतीजा की जोड़ी ये जान ले, बिहार संपूर्ण क्रांति की भूमि रही है, अंहकारी और दम्भी सरकार को नहीं चलने दिया था. इस महागठबंधन सरकार को भी उखाड़ फेंकेगी. महागठबंधन सरकार ने पूर्वनियोजित तरीके से पानी, आंसू गैस और लाठी के द्वारा मार्च में आई जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं को पीटना शुरु किया. एक शांतिपूर्ण मार्च पर इस प्रकार लाठी बरसाना सरेआम गुंडागर्दी है और नीतीश कुमार और तेजस्वी लालू यादव के इस गुंडाराज को आज बिहार की जनता भुगत रही है और जब इसके विरोध में लोग सड़क पर उतरे तो, जयप्रकाश नारायण से लोकतंत्र की सीख लेने वाले नीतीश कुमार उसी लोकतंत्र के विरुद्ध काम कर रहे हैं.

कार्यकर्ताओं की मौत पर किया दुख व्यक्त :

केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने जहानाबाद से विधानसभा मार्च में आए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विजय सिंह की पुलिसिया कार्रवाई में मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सांसद सह मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी की पुलिस ने हमारे कार्यकर्ता जहानाबाद के विजय सिंह की राजनीतिक हत्या की है. हम विजय की कुर्बानी को बेकार नहीं जाने देंगे.  केंद्रीय मंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि तानशाह कान खोल के सुन लो तुम्हारे कुशासन और तानाशाही के खिलाफ बिहार की जनता और हमारा एक-एक कार्यकर्ता सड़क पर उतरेगा. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत  एंबुलेंस का इंतजाम नहीं किया गया था. जिस वजह से घायलों को अस्पताल ले जाने में भारी परेशानी हुई है.

वीडियो : 










Post a Comment

0 Comments