केंद्रीय कारा बाहरी परिसर में स्थित मैदान में शराब बोतलों को जमीन पर बिछा दिया गया, जिसे पोकलेन मशीन से कुचल दिया गया. मौके पर जिला पदाधिकारी के साथ-साथ उत्पाद अधीक्षक एवं पुलिस बल मौजूद रहे.
- शनिवार को कराया गया 850 लीटर शराब का विनष्टीकरण
- केंद्रीय कारा परिसर कराया गया विनष्टीकरण
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के उपस्थिति में 10 लाख रुपये की शराब पर बुलडोजर चला दिया गया. यह कार्रवाई उत्पाद विभाग तथा बक्सर पुलिस के द्वारा जब्त 850 लीटर शराब को विनष्ट करने के दौरान हुई. केंद्रीय कारा बाहरी परिसर में स्थित मैदान में शराब बोतलों को जमीन पर बिछा दिया गया, जिसे पोकलेन मशीन से कुचल दिया गया. मौके पर जिला पदाधिकारी के साथ-साथ उत्पाद अधीक्षक एवं पुलिस बल मौजूद रहे.
जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि नियमित रूप से शराब भी विनष्टीकरण का कार्य किया जाता रहता है. इसी क्रम में शनिवार को भी विभिन्न कांडों में जब्त 850 लीटर शराब को विनष्ट कराया गया. विनाश की गई शराब की कीमत तकरीबन 10 लाख रुपये होगी. उन्होंने कहा कि यह एक नियमित प्रक्रिया है जिसके तहत शराबबंदी कानून का अनुपालन तो कराया ही जाता है साथ ही साथ जब्त शराब को विनष्ट कराया जाता है.
वीडियो :
0 Comments