- जिला मुख्यालय में निकाला गया फ्लैग मार्च
- तय नियमों के तहत ही त्योहार मनाने का आग्रह
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : मुहर्रम को लेकर नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया. मार्च का नेतृत्व अंचल पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार कर रहे थे. उनके साथ नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, यातायात प्रभारी अंगद सिंह तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. फ्लैग मार्च मॉडल थाना चौक से शुरू हुआ जो कि पीपरपांती रोड होते हुए पूरे शहर के भ्रमण के साथ सिंडीकेट तक पहुंचा और फिर वापस मॉडल थाना चौक पर आकर समाप्त हुआ.
अंचल निरीक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि नगर वासियों को यह आश्वस्त किया गया है कि वह शांति और सौहार्द के माहौल में मुहर्रम का त्यौहार मना सकेंगे. उधर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि शांति समिति की बैठकों में जो निर्णय लिए गए हैं उनके आलोक में ही त्योहार मनाया जाएगा. डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा वहीं, जूलूस के दौरान किसी भी प्रकार से भड़काऊ गीत-संगीत नहीं बजाए जाएंगे.
वीडियो :
0 Comments