सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा चौसा, बहेगी विकास की गंगा ..

कहा कि नगर पंचायत कार्यालय में एजेंसी/ आर्किटेक्ट/सर्वेयर रखा जाएगा. पीएचइडी से कनक नारायणपुर अखरीपुर गोला एवं खिलाफत पुर में नल जल योजना के द्वारा गांव के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के साथ ही चौसा गोला, चौसा बाजार चौसा यादव मोड पर पर जल मीनार का निर्माण एवम  पानी टंकी का निर्माण किया जाएगा.






- चौसा नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय
- अन्य विकास कार्यों पर भी की गई चर्चा

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर पंचायत चौसा के सभी इलाकों के विभिन्न चौक चौराहों एवम अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सभी मुख्य पथों के बिजली के पोल पर एलइडी स्ट्रीट लाइट,  तिरंगे रंग का एलइडी लाइट लगाने के साथ ही अतिक्रमित जमीन की मापी करने हेतु एक अमीन की प्रतिनियुक्ति किया जाएगा. यह बातें चौहान नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक में निकल कर सामने आई.

सामान्य बोर्ड की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी की अध्यक्षता में  संपन्न हुई. बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय में एजेंसी/ आर्किटेक्ट/सर्वेयर रखा जाएगा. पीएचइडी से कनक नारायणपुर अखरीपुर गोला एवं खिलाफत पुर में नल जल योजना के द्वारा गांव के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के साथ ही चौसा गोला, चौसा बाजार चौसा यादव मोड पर पर जल मीनार का निर्माण एवम  पानी टंकी का निर्माण किया जाएगा. नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण, सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड, चौसा के मुख्य गेट से चौसा बहादुरपुर तक सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाईट, हाई मास्ट लाइट, चौसा गोला एवं मोहनिया पथ के महर्षि च्यवन च्यवन कॉलेज के गेट तक डिवाइडर का निर्माण कार्य के साथ अन्य योजनाओं पर निर्णय लिया गया. 

बैठक में वार्ड पार्षद ललिता देवी, शैल देवी, दिनेश कुमार, नयनतारा देवी, चंदन कुमार, साजिदा बेगम, पुष्पा देवी, आनंद कुमार रावत, रंजू कुमारी, शीला देवी, छोटे लाल चौधरी, अंजू कुमारी के साथ ही विनय कुमार, सत्य प्रकाश,  अमित कुमार आदि उपस्थित रहे.











Post a Comment

0 Comments