बताया कि युवक मसर्हिया के किसी किसान के खेत में मजदूरी करने गया था. दोपहर 12 बजे के करीब वह कुदाल लेकर मेड़ बना रहा था. उसी मेड़ से होकर खेत की सिंचाईं करने वाले मोटर का तार गुजरा था. जिसके चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
- मुरार थाना क्षेत्र के मसर्हियां गांव के बधार में हुआ हादसा
- घटना के बाद मृतक के स्वजनों के बीच मचा कोहराम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बुधवार की दोपहर मुरार थाना क्षेत्र के मसर्हियां गांव के बधार में खेत की मेड़ बना रहे एक खेतिहर मजदूर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक चौगाईं अनुसूचित जाति बस्ती के नागा मुसहर का 26 वर्षीय पुत्र राजेश मुसहर है.
मुरार थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि युवक मसर्हिया के किसी किसान के खेत में मजदूरी करने गया था. दोपहर 12 बजे के करीब वह कुदाल लेकर मेड़ बना रहा था. उसी मेड़ से होकर खेत की सिंचाईं करने वाले मोटर का तार गुजरा था. जिसके चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मुरार पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया.
0 Comments