अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेलों में भारत शानदार प्रदर्शन कर रहा है. सम्मान पाने वालों में पावर लिफ्टिंग, वॉलीबॉल, कराटे, खो-खो कबड्डी, वुशू, स्केटिंग, जुडो, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग क्रिकेट, हेड बॉल, हॉकी आदि के खिलाड़ी थे. समारोह में विभिन्न खेलों के कोच, शारीरिक शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया.
- खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए सांसद खेल महाकुंभ बना है बेहतर प्लेटफार्म
- केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने संसदीय क्षेत्र के 170 प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भारतीय जनता पार्टी जिला क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सांसद खेल सम्मान में संसदीय क्षेत्र के 170 प्रतिभावान खिलाड़ियों, कोच, शारिरिक शिक्षक आदि को सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा. किसी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी. सांसद खेल महाकुंभ में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया था. यह खेल प्रतिभा को तराशने का बेहतर प्लेटफार्म बना है. इसे आगे भी जारी रखा जाएगा.
केंद्रीय मंत्री श्री चौबे के हाथों से प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखे. इतनी बड़ी संख्या में एक साथ खिलाड़ियों को सम्मानित करने का यह पहला कार्यक्रम था. कार्यक्रम का आयोजन एमपी हाई स्कूल में किया गया. इस सम्मान समारोह में जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी भी शामिल थे. सम्मान समारोह में विभिन्न खेलों पांच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी थे. केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश में खेलों को लेकर सकारात्मक बदलाव आया है. खेलो इंडिया अभियान मील का पत्थर बना है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेलों में भारत शानदार प्रदर्शन कर रहा है. सम्मान पाने वालों में पावर लिफ्टिंग, वॉलीबॉल, कराटे, खो-खो कबड्डी, वुशू, स्केटिंग, जुडो, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग क्रिकेट, हेड बॉल, हॉकी आदि के खिलाड़ी थे. समारोह में विभिन्न खेलों के कोच, शारीरिक शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया.
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ विजय कुमार मिश्र, लोकसभा प्रभारी अनिल स्वामी, राजवंश सिंह, विजय कुमार सिंह, रामपुकार सिंह, निर्भय राय, पूनम रविदास, श्रीमन तिवारी, मीना कुशवाहा, इंदु देवी, जयप्रकाश राय, राहुल आनंद, सुल्तान, धनंजय राय, प्रकाश पांडेय, दीपक सिंह, हीरामन पासवान आदि उपस्थित थे.
0 Comments