गोरख राम का तबादला, धीरज कुमार को दी गई सदर अनुमंडल की कमान ..

सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाए गए धीरज कुमार को वर्तमान में मुजफ्फरपुर में यातायात पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात थे. वहीं बक्सर एसडीपीओ गोरख राम को वेटिंग इन पोस्टिंग रखा है.








- राज्य भर में तीन दर्जन पुलिस पदाधिकारियों का तबादला
- मुजफ्फरपुर के यातायात डीएसपी हैं धीरज कुमार

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बिहार केंद्रीय विभाग की अधिसूचना के आलोक में राज्य भर में तीन दर्जन पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है. इसी क्रम में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम का भी तबादला हो गया है. वह तीन साल से ज्यादा समय तक सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर कार्यरत रहे. 

माना जा रहा है कि राज्य भर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने के उद्देश्य से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को तबादला किया है. बक्सर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाए गए धीरज कुमार को वर्तमान में मुजफ्फरपुर में यातायात पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात थे. वहीं बक्सर एसडीपीओ गोरख राम को वेटिंग इन पोस्टिंग रखा है.








Post a Comment

0 Comments