अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के विधानसभा प्रभारी बने गोविंद जायसवाल ..

मनोनयन पत्र भी विधायक के द्वारा दिया गया. अपने मनोनयन के पश्चात गोविंद जायसवाल ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.





- बिहार प्रदेश अध्यक्ष ढाका विधायक पवन कुमार जायसवाल ने किया मनोनयन
- पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात कर लिया आशीर्वाद

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बिहार प्रदेश अध्यक्ष ढाका विधायक पवन कुमार जायसवाल के द्वारा बक्सर के व्यवसायी नेता गोविंद जायसवाल को वैश्य महासम्मेलन बक्सर विधानसभा का प्रभारी मनोनीत किया गया है. इस बाबत गोविंद जायसवाल को मनोनयन पत्र भी विधायक के द्वारा दिया गया. अपने मनोनयन के पश्चात गोविंद जायसवाल ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.

मनोनयन पत्र में गोविंद जायसवाल से ही यह अनुरोध किया गया है कि विधानसभा सह प्रभारी एवं वैश्य समाज के प्रबुद्ध लोगों, पंचायत प्रतिनिधि तथा सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों से संपर्क स्थापित कर विधानसभा के सभी पंचायत में 11 एवं प्रखंड स्तर पर 31 सदस्यीय अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की कमिटी का निर्माण करें. हालांकि इसमें शहरी क्षेत्र कोशामिल नहीं है. कमिटी का निर्माण 10 अक्टूबर 2023 तक कर लेना है.

गोविंद जायसवाल के मनोनयन पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है. जिनमें संतोष शर्मा, सुरेंद्र जायसवाल, कुंदन चौरसिया, पप्पू गुप्ता, बलराम कायंशकार, रितेश अग्रवाल, चंदन रौनियार, मंटू प्रसाद आदि लोग शामिल हैं.








Post a Comment

0 Comments