बाल गृह के बच्चों के स्वास्थ्य की हुई जांच ..

कैंपेन के तहत  सदर अस्पताल की टीम के द्वारा बाल गृह बक्सर में सभी बच्चों का सिफलिस, एचआईवी, टीवी और हेपेटाइटिस-बी और सी की जांच की गई, जिसमें कोई भी बच्चा संक्रमित नहीं पाया गया.






- सिफलिस, एचआईवी, टीवी और हेपेटाइटिस-बी और सी की हुई जांच
- सदर अस्पताल के कई चिकित्सा कर्मी रहे मौजूद

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : आइएसएचटीएच कैंपेन के तहत  सदर अस्पताल की टीम के द्वारा बाल गृह बक्सर में सभी बच्चों का सिफलिस, एचआईवी, टीवी और हेपेटाइटिस-बी और सी की जांच की गई, जिसमें कोई भी बच्चा संक्रमित नहीं पाया गया.

इस दौरान बाल गृह की अधीक्षक रेवती कुमारी, जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ शशांक शेखर, नवीन कुमार, जांच टीम में सदर अस्पताल बक्सर से राजीव कुमार परामर्शी सह समन्वयक, शिव कृपाल दास परामर्शी सह प्रभारी डी आई एस, राहुल कुमार एसटीएस,अमित कुमार और सुनील कुमार लैब टेक्नीशियन  उपस्थित थे.









Post a Comment

0 Comments