गुरु-शिष्य के संबंध पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पहले के सरकारी स्कूलों मे शिक्षक पारिवारिक प्रेम व सौहार्द वातावरण तैयार कर शिक्षा प्रदान करते थे. जरूरत पडने पर दण्ड भी देते थे. जैसे कुम्हार मिट्टी के बर्तन को सहलाह व ठोक ठाक कर बनाता है. छात्र भी कभी शिकायत नही करते बल्कि सदैव सुधार लाने का प्रयास करते थे.
- शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित था कार्यक्रम
- लायंस क्लब के द्वारा प्रतिवर्ष सम्मानित किए जाते हैं शिक्षक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : लायन्स क्लब आफ बक्सर गैगेज के तत्वाधान मे शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय पी पी रोड स्थित अनन्त उत्सव भवन मे मंगलवार की देर रात्रि "शिक्षक सम्मान समारोह -23 " हर्षोल्लास सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन विनय कुमार व संचालन डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन एमजेएफ लायन सुरेश संगम व धन्यवाद ज्ञापन लायन सचिव ॠषि निर्मल ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त शिक्षक द्वय श्री जगदीश तिवारी व श्री सुनील कुमार केशरी ने दीप प्रज्जवलित व डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर किया. द्वय अवकाश प्राप्त शिक्षक को शाल, सम्मान पत्र व प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया गया.
अपने अध्यक्षीय भाषण मे लायन विनय कुमार ने कहा कि क्लब 1992 से प्रतिवर्ष दो शिक्षकों को इस अवसर पर सम्मान देते आ रहा है. क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन एमजेएफ लायन सुरेश संगम ने गुरु-शिष्य के संबंध पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पहले के सरकारी स्कूलों मे शिक्षक पारिवारिक प्रेम व सौहार्द वातावरण तैयार कर शिक्षा प्रदान करते थे. जरूरत पडने पर दण्ड भी देते थे. जैसे कुम्हार मिट्टी के बर्तन को सहलाह व ठोक ठाक कर बनाता है. छात्र भी कभी शिकायत नही करते बल्कि सदैव सुधार लाने का प्रयास करते थे. लेकिन आज शिक्षा के व्यवसायीकरण की वजह से व्यवहारिक ज्ञान अछूता है.
सम्मानित अवकाश प्राप्त शिक्षक जगदीश तिवारी ने बक्सर उच्च विद्यालय की पुरानी यादों का जिक्र किया और भावविभोर हो उपस्थित सभी शिष्यों को आशीर्वाद प्रदान किया. अवकाश प्राप्त शिक्षक सुनील कुमार केशरी ने रेडक्रॉस भवन के पीछे स्थित सरकारी स्कूल की चर्चा करते हुए कहा कि जब इस विद्यालय मे पदस्थापित हुए तब उसका बहुत ही बुरा हाल था लेकिन अपने व्यक्तिगत प्रयास से विद्यालय को सभी सुविधाओं से सुसज्जित किया. जहां लायंस क्लब भी एक पार्ट था.
उक्त कार्यक्रम मे लायन अमित केजरीवाल, योगेश जायसवाल, अतुल मेहरोत्रा, बृजकिशोर सिह, अनिल राय, सोनू पाहवा, दिनेश जायसवाल, आशीष गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, महेश भौतिका, अननु कुमार, बुलबुल, बंटी जायसवाल, सत्येंद्र उपाध्याय, का काफी सराहनीय भूमिका रही. अन्त में
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.
0 Comments